इतना अनमोल था की खरीद ना सके कोई हमको
हैरान हू की तेरे हाथो बिका तो बिका कैसे
चाहु तो एक निगाह में खरीद लू उसको ♥
जिसको नाज़ बहुत है की बिकता नहीं हु मै
हमें लिख कर कहीं महफूज़ कर लो,
तुम्हारी याददाश्त से निकलते जा रहे हैं हम...
उनसे नज़रें मिली थीं बस इतना याद है,
छोटी सी वारदात कहाँ से कहाँ ले गई मुझे.
हैरान हू की तेरे हाथो बिका तो बिका कैसे
चाहु तो एक निगाह में खरीद लू उसको ♥
जिसको नाज़ बहुत है की बिकता नहीं हु मै
हमें लिख कर कहीं महफूज़ कर लो,
तुम्हारी याददाश्त से निकलते जा रहे हैं हम...
उनसे नज़रें मिली थीं बस इतना याद है,
छोटी सी वारदात कहाँ से कहाँ ले गई मुझे.
No comments:
Post a Comment