याद है क्या वो दिन तुम्हे जब तुमने कहा था कि
अभी मुझे एक बार जाने दो
मै वापस लौट के आउंगी
ये वादा है तुम से
तुम्हारे जाने के बाद उस दिन को मैने डायरी में लिख रखा है
जब भी यु कहो हर पल , जब तुम्हारी याद आती है ,
इंतजार के उन लम्हो को याद करता हु
और फिर सोचता हु तुम आओगी
तुमसे बहुत कुछ कहूँगा ,
जी भर के बाते करूँगा ,
और तुम्हे देखता रहूँगा ,
ये दिन और रात उन्ही सपनो में खोया रहता है
की तुम एक दिन आओगी ,
पर जब तेरे आने के सारी घडी बीत जाती है
और तुम नहीं आती
मै फिर से उन्ही खयालो में लौट जाता हु
जिस दिन तुमने कहा था ,
वादा है तुमसे मै आउंगी ........ (आलोक )
अभी मुझे एक बार जाने दो
मै वापस लौट के आउंगी
ये वादा है तुम से
तुम्हारे जाने के बाद उस दिन को मैने डायरी में लिख रखा है
जब भी यु कहो हर पल , जब तुम्हारी याद आती है ,
इंतजार के उन लम्हो को याद करता हु
और फिर सोचता हु तुम आओगी
तुमसे बहुत कुछ कहूँगा ,
जी भर के बाते करूँगा ,
और तुम्हे देखता रहूँगा ,
ये दिन और रात उन्ही सपनो में खोया रहता है
की तुम एक दिन आओगी ,
पर जब तेरे आने के सारी घडी बीत जाती है
और तुम नहीं आती
मै फिर से उन्ही खयालो में लौट जाता हु
जिस दिन तुमने कहा था ,
वादा है तुमसे मै आउंगी ........ (आलोक )
No comments:
Post a Comment