Saturday, January 5, 2013



हमने जो तुम्हे हँसना सिखाया था 
तुमने रुला दिया हमे हसने से पहले 
कैसे मै आता तुम्हारे पास 
तुमने मुझे रोक दिया चलने से पहले 
सोचा मिल के तुमसे कहूँगा कुछ 
तुमतो चल दिए कंही हमारे आने से पहले 
तुम्हारे सहारे जो चलता था मै 
आज गिर गया चलने से पहले 
जो दिये तुम्हारे संग जलाने चला था 
बुझ गए वो आज जलाने से पहले 
क्या यही था प्यार तुम्हारा 
टूट गया आज  बनने से पहले 
चला था "आलोक" ज़िन्दगी बनाने 
छीन गयी ज़िन्दगी जीने से पहले 

No comments:

Post a Comment