मै अपनी मोह्हबत के बड़े किस्से सुनाता था
तेरे यादो को मै हर पल गले से लगाता था
भरी रातो में जब मुझको तेरी यादे सताती तो
मै नग्मे प्यार के वही फिर से गुनगुनाता था
तेरी आगोश में सोने का जब दिल मेरा चाहे
तेरी यादो को मै अपना बिस्तर बनता था
पलट के तू नहीं आयी एक बार मिलने को
जिनको देखे बिना तुझको ना सोया जाता था
सच में ऐतबार अब ना रहा ये दोस्त तुझ पर
तू मुझे अपना बनाकर अब तक लुटे जाता था
_____________________________
www.facebook.com/alok1984 ( आलोक पाण्डेय )
No comments:
Post a Comment