लो मै तेरा हुआ बन जा अब तू भी मेरी
साथ नग्मे कुछ गुनगुनाये ज़रा
हाथ में हाथ तेरा हो फिर मुक़्क़मल हु मै
बिन तेरे मै अब एक पल ना रह पाउँगा
हुई कोई खता तो हो जाना खफा
पर ऐसा नहीं की मर ही जाऊ मै
सितारों से भरी इस चाँदनी रात में
मै हु अकेला बस है एक चाँद की कमी
एक तेरे आने से रौशन हो जायेगा सब
पूरी हो जाएगी मेरी चाहतो की सारी कमी
_____________________________
आलोक पाण्डेय
No comments:
Post a Comment