एक कोरे से कागज पे जो लिखा तेरा नाम
मानो जैसे तू सामने बैठी हुई मुस्करा रही है
रखा जो एक गुलाब किताबो में तेरे नाम का
ऐसा लगा की तू मेरे साथ गुनगुना रही है
लिखी एक ग़ज़ल जो तुझको याद करके मैंने
अब भी पन्नो से तेरी खुसबू की महक आ रही है
अब तू ही बता कैसे कहु साथ नहीं तू मेरे हमदम
रात के ख्वाबो में मेरे तू ही तू नज़र आ रही है
ये हवा ये रस्क ये फूलो की महक कहती है कुछ
ऐसा लगता है तू धीरे -२ मेरे करीब आ रही है
_____________________________
आलोक पाण्डेय ( २४/०५ /२०१४ )
मानो जैसे तू सामने बैठी हुई मुस्करा रही है
रखा जो एक गुलाब किताबो में तेरे नाम का
ऐसा लगा की तू मेरे साथ गुनगुना रही है
लिखी एक ग़ज़ल जो तुझको याद करके मैंने
अब भी पन्नो से तेरी खुसबू की महक आ रही है
अब तू ही बता कैसे कहु साथ नहीं तू मेरे हमदम
रात के ख्वाबो में मेरे तू ही तू नज़र आ रही है
ये हवा ये रस्क ये फूलो की महक कहती है कुछ
ऐसा लगता है तू धीरे -२ मेरे करीब आ रही है
_____________________________
आलोक पाण्डेय ( २४/०५ /२०१४ )
No comments:
Post a Comment