सुबह हुई तो कुछ निखर आये हम
रात सपनो में फिर कंही गुम हो गयी
______________________
लिखना जो चाहा एक ग़ज़ल
तो ये आँखे बहुत रोई
तुझे याद करके
_____________________
मै क्या क्या कहु कैसे बीते है दिन
उन्हें क्या पता कैसे जीते है हम
पेट की भूख ले आई गांव से शहर
हर कोने में अब भटकते है हम
सर पे छत जो मिली इतनी बड़ी
चाँद सितारों से बाते करते है हम
कुछ भी ना मिला मै गुम हो गया
एक फुटपाथ है जिसपे सोते है हम
______________________
आलोक पाण्डेय
रात सपनो में फिर कंही गुम हो गयी
______________________
लिखना जो चाहा एक ग़ज़ल
तो ये आँखे बहुत रोई
तुझे याद करके
_____________________
मै क्या क्या कहु कैसे बीते है दिन
उन्हें क्या पता कैसे जीते है हम
पेट की भूख ले आई गांव से शहर
हर कोने में अब भटकते है हम
सर पे छत जो मिली इतनी बड़ी
चाँद सितारों से बाते करते है हम
कुछ भी ना मिला मै गुम हो गया
एक फुटपाथ है जिसपे सोते है हम
______________________
आलोक पाण्डेय