यादो के किस्से खोलू तो
एक शक्स बहुत याद आता है
मै गुजरे पल को सोचू तो
एक शक्स बहुत याद आता है
अब जाने कौन सी नगरी में
आबाद है मुददत से जा के
मै देर रात थक जाऊ तो
एक शक्स बहुत याद आता है
कुछ बाते थी फूलो जैसी
कुछ लहजे खुसबू जैसे थे
जिसने इस दौर के इंसान किये हो पैदा
वो मेरा भी खुदा हो मुझे मंजूर नहीं
एक शक्स बहुत याद आता है
मै गुजरे पल को सोचू तो
एक शक्स बहुत याद आता है
अब जाने कौन सी नगरी में
आबाद है मुददत से जा के
मै देर रात थक जाऊ तो
एक शक्स बहुत याद आता है
कुछ बाते थी फूलो जैसी
कुछ लहजे खुसबू जैसे थे
मै शहरे चमन में टहलू तो
एक शक्स बहुत याद आता है
वो पल भर की नाराजगिया
और मान भी जाना पल भर में
अब खुद से भी रूठू तो
वो शख्स बड़ा याद आता है
है चेहरा चाँद से आँखों में
है उसके ही किस्से बातो में
जब तनहा चाँद को देखू तो
एक शख्स बहुत याद आता है
उसको हँसता देख मुस्कान में
बदल गए मेरे आंशु
जब बहते आंशु मेरे आँखों से
एक शख्स बहुत याद आता है
एक शक्स बहुत याद आता है
वो पल भर की नाराजगिया
और मान भी जाना पल भर में
अब खुद से भी रूठू तो
वो शख्स बड़ा याद आता है
है चेहरा चाँद से आँखों में
है उसके ही किस्से बातो में
जब तनहा चाँद को देखू तो
एक शख्स बहुत याद आता है
उसको हँसता देख मुस्कान में
बदल गए मेरे आंशु
जब बहते आंशु मेरे आँखों से
एक शख्स बहुत याद आता है
जिसने इस दौर के इंसान किये हो पैदा
वो मेरा भी खुदा हो मुझे मंजूर नहीं
Heart touching lines
ReplyDeleteHeart touching lines,👌
ReplyDelete