जो लोग कल तक हमसे मुह फेर लेते थे
ना जाने अब हम पे मेहरबान क्यों है
जिनका लहू खौल जाता था हमे देखके
वही लोग हमे अब लहू देने के शौक़ीन क्यों है
पथ पे चलने से पहले जो बिछाते थे कांटे
आज उन्हीने फूल बिछाये फिर क्यों है
अगर मेरी खुशियों से उन्हें कोई वास्ता नहीं
फिर वही लोग मेरे लिए पलके बिछाए क्यों है
No comments:
Post a Comment