Friday, August 16, 2013

आप का काम था मुस्कराना मुस्कराते रहे



आप का काम था मुस्कराना मुस्कराते रहे
आप आते रहे हम बुलाते रहे
आप दुनिया की भीड़ में गुम हो गए
हम आप के हाथो का कंगन घुमाते रहे

आप की आदत थी सदियों से सताने की हमे
हमको आदत थी मुस्कराने की मुस्कराते रहे
आप  आओगे लौट के एक दिन
इस धोखे में हम भी पलके बिछाते रहे

ख्वाब मंजिल का कुछ पता ही ना था
 सपनो में रोज तुम्हे हम सुलाते रहे
रूठने मानाने के इस खेल में
आप रूठे रहे हम मानते रहे

आप की खामोशिया बन गयी सदा के लिए
आलोक खुशियों आप के लिए सजाते रहे
दुःख ,दर्द ,तपन जो कुछ भी मिला आप से
सब हम अपने गले से लगाते रहे
_____________________  १ ६ /० ८ /२ ० १ ३  ( आलोक )









No comments:

Post a Comment