दुनिया की इस भीड़-भाड़ में कोई तो प्यारा होगा
एक दिन तो आएगा जब वो शख्स हमारा होगा
उसकी आँखे उसकी बाते जुल्फो का साया होगा एक दिन आएगा उसकी हाथो में हाथ हमारा होगा
चेहरे पे प्यारी मुस्कान हाथो में मेहंदी कि लाली होगी पायल के छन -छन से उसके घर में हरियाली होगी
खुशियो का आँगन होगा प्यारा सा एक जीवन होगा मेरे जीवन के सुख -दुःख का कोई तो सहारा होगा
चेहरे पे प्यारी मुस्कान आँखों में हया कि लाली होगी जो कदम -२ साथ चलेगी मेरी वो जीवन साथी होगी
उसकी आँखे उसकी बाते जुल्फो का साया होगा एक दिन आएगा उसकी हाथो में हाथ हमारा होगा
चेहरे पे प्यारी मुस्कान हाथो में मेहंदी कि लाली होगी पायल के छन -छन से उसके घर में हरियाली होगी
खुशियो का आँगन होगा प्यारा सा एक जीवन होगा मेरे जीवन के सुख -दुःख का कोई तो सहारा होगा
चेहरे पे प्यारी मुस्कान आँखों में हया कि लाली होगी जो कदम -२ साथ चलेगी मेरी वो जीवन साथी होगी
No comments:
Post a Comment