Sunday, November 17, 2013

तब दर्द सहा नहीं जाता है

जीवन के इस भाग दौड़ में तब दर्द सहा नहीं जाता है
जब एक बच्चा सड़को पे रोटी के लिए हाथ फैलता है

बाप बेचारा करता भी क्या बुढा अब वो जो हो चला
हाथ पकड़ के उठना चाहा पर बेटा बैसाखी दिखता है
तब दर्द सहा नहीं जाता है

बेटे- बहु को फुरसत है ही कंहा सजने और सवरने से
बूढी माँ किचन में होती है रोती आँखों को धोती है

वो बिटिया जो सबसे प्यारी थी सबकी राजदुलारी थी
उस बेटी को दहेज़ के लिए जब ज़िंदा जला दिया जाता है
तब दर्द सहा नहीं जाता है

 उम्र थी खिलौने खेलने कि तब पत्थर उठवा दिया जाता है
हिन्दू -मुस्लमान के दंगो में इंसान को जला दिया जाता है

वो टूटी छप्पर जिससे गरीबी अपना तन ढका करती है
उस छप्पर में भी एक दिन जब आग लगा दिया जाता है
तब दर्द सहा नहीं जाता है
______________________________________
www.facebook.com/alok1984     (आलोक पाण्डेय  )




No comments:

Post a Comment