Saturday, November 2, 2013

दीपावली कि शुभकामनाये



लोग मिठाईयो पकवानो में मदहोश होते है
कंही कुछ बच्चे रोटी के लिए बेहोश होते है
हो सके तो भूखो को खाना खिलाओ तुम
घर से बेघर लोगो ज़रा गले से लगाओ तुम
रास्ते में कंही दिख जाये अँधेरी झोपड़ी
एक दीपक प्रेम का वंहा भी जलाओ तुम
 बस यही है प्रार्थना .......................
____________________________
आप सभी को दीपावली कि शुभकामनाये
____________________________  ( आलोक पाण्डेय )

No comments:

Post a Comment