मै तेरा बनू जाऊ तू मेरी बने
सफ़र रास्ते के कट जायेंगे
सामने जो अगर तू मुस्कराती रहे
नगमे मै भी कुछ गुनगुनाउ ज़रा
आँख से आँख यु ही मिलाती रहे
ना मै तनहा रहु ना तू अकेली रहे
कास हाथो में मेरे तेरा हाथ हो
कदमो से कदमो का साथ हो
फिर तो जीवन में मेरे है क्या कमी
मै बनू श्याम तेरा तू राधिका जो बने
मेरे कश्ती का जो तू किनारे बने
मै रौशन कर दू इस जंहा को फिर
मेरी अँधेरी राहो का जो तू उजाला बने.……
__________________________
( कुछ अंश मेरी कविता के ) - आलोक पाण्डेय
सफ़र रास्ते के कट जायेंगे
सामने जो अगर तू मुस्कराती रहे
नगमे मै भी कुछ गुनगुनाउ ज़रा
आँख से आँख यु ही मिलाती रहे
ना मै तनहा रहु ना तू अकेली रहे
कास हाथो में मेरे तेरा हाथ हो
कदमो से कदमो का साथ हो
फिर तो जीवन में मेरे है क्या कमी
मै बनू श्याम तेरा तू राधिका जो बने
मेरे कश्ती का जो तू किनारे बने
मै रौशन कर दू इस जंहा को फिर
मेरी अँधेरी राहो का जो तू उजाला बने.……
__________________________
( कुछ अंश मेरी कविता के ) - आलोक पाण्डेय
No comments:
Post a Comment