दिवाली है खुशियो कि दीपो का त्यौहार
घर आँगन सबके आये खुशियो कि बहार
दरवाज़े पे माँ लक्ष्मी का आगमन हो
कष्ट मिटे सारे जीवन के ,हो बड़ो का हाथ
जीवन में प्रेम कि फुलझड़िया जले
सदभावना से सजा हो दिवाली का त्यौहार
फूलो दीपो से भरी पूजा कि थाल सजाओ
सब मिल के माँ का गुणगान गाओ
जीवन सुखमय हो खुले आशाओ के द्वार
आप सभी को ढेर सारा स्नेह और मिले प्यार
मुबारक हो दीपो का ये पावन त्यौहार
___________________________ ( आलोक पाण्डेय )
घर आँगन सबके आये खुशियो कि बहार
दरवाज़े पे माँ लक्ष्मी का आगमन हो
कष्ट मिटे सारे जीवन के ,हो बड़ो का हाथ
जीवन में प्रेम कि फुलझड़िया जले
सदभावना से सजा हो दिवाली का त्यौहार
फूलो दीपो से भरी पूजा कि थाल सजाओ
सब मिल के माँ का गुणगान गाओ
जीवन सुखमय हो खुले आशाओ के द्वार
आप सभी को ढेर सारा स्नेह और मिले प्यार
मुबारक हो दीपो का ये पावन त्यौहार
___________________________ ( आलोक पाण्डेय )
No comments:
Post a Comment