ये ज़िन्दगी का कारवां कुछ युही चलता रहेगा
आने जाने का ये सिलसिला चलता रहेगा
रात कटती रहेगी हर नयी सुबह के इंतज़ार में
चेहरे पे सुख -दुःख का सिलसिला चलता रहेगा
सुख जाएँगी नदिया और जंहा के सारी दरिया
पर आँख से बहते पानी का सिलसिला चलता रहेगा
परिंदे दूर तलक कितना भी उड़ के जाये गगन में
जमी पे लौट के आने का सिलसिला चलता रहेगा
आज हु खुश बहुत मै मिल गयी मेरी मंज़िल मुझे
जाने कब तक ये खुशियो का सिलसिला चलता रहेगा
____________________________________ ( आलोक पाण्डेय )
आने जाने का ये सिलसिला चलता रहेगा
रात कटती रहेगी हर नयी सुबह के इंतज़ार में
चेहरे पे सुख -दुःख का सिलसिला चलता रहेगा
सुख जाएँगी नदिया और जंहा के सारी दरिया
पर आँख से बहते पानी का सिलसिला चलता रहेगा
परिंदे दूर तलक कितना भी उड़ के जाये गगन में
जमी पे लौट के आने का सिलसिला चलता रहेगा
आज हु खुश बहुत मै मिल गयी मेरी मंज़िल मुझे
जाने कब तक ये खुशियो का सिलसिला चलता रहेगा
____________________________________ ( आलोक पाण्डेय )