हा सजा रखे है बहुत से ख्वाब पलकों पे
कुछ पुरे हो गए तो कुछ अभी बाकि है
कुछ और दिन जीने कि चाहत है बस
उन सपनो के लिए जो मैंने अपनों के लिए देखे है
वो मेरे सारे सपने जो सिर्फ मेरे अपने है
जो प्यार मुझे मेरे पिता से मिला
जो ममता मेरी माँ ने मुझे दी
वो भाई जो हर पल मेरे साथ रहा
वो बहन कि मेरी कलाई पे राखी का प्यार
वो बचपन के दोस्त जो अब भी मेरे साथ है
उन सब को कुछ देना चाहता हु
कुछ सपनो को सच करके
क्यों कि उनलोगो ने अपने सपने तोड़ के
मेरे सपनो को हकीकत में बदला
अब मै उन्हें उनके सपने जो अधूरे है
लौटाना चाहता हु
ये खुदा कुछ पल और नसीब में दे दे
मुझे कुछ अपनों के सपने पूरा करने के लिए
_____________________________ ( आलोक पाण्डेय )
कुछ पुरे हो गए तो कुछ अभी बाकि है
कुछ और दिन जीने कि चाहत है बस
उन सपनो के लिए जो मैंने अपनों के लिए देखे है
वो मेरे सारे सपने जो सिर्फ मेरे अपने है
जो प्यार मुझे मेरे पिता से मिला
जो ममता मेरी माँ ने मुझे दी
वो भाई जो हर पल मेरे साथ रहा
वो बहन कि मेरी कलाई पे राखी का प्यार
वो बचपन के दोस्त जो अब भी मेरे साथ है
उन सब को कुछ देना चाहता हु
कुछ सपनो को सच करके
क्यों कि उनलोगो ने अपने सपने तोड़ के
मेरे सपनो को हकीकत में बदला
अब मै उन्हें उनके सपने जो अधूरे है
लौटाना चाहता हु
ये खुदा कुछ पल और नसीब में दे दे
मुझे कुछ अपनों के सपने पूरा करने के लिए
_____________________________ ( आलोक पाण्डेय )
No comments:
Post a Comment