लिखने को तो बहुत कुछ था... पर नहीं लिखा... क्यूंकि वो हमेशा कहती थी तुम्हारी तो आँखे ही बोलती है... आज सोचता हू काश लिख ही देता तो "वो ख़त तो उसके साथ रहते..."
(¯`*•.¸❤ ♥►- alok .-◄♥ ❤¸.•*´¯)
‘आलोक ’ अपने आप से कब तक लड़ा करें
जो हो सके तो अपने भी हक़ में दुआ करें
दी है कसम उदास न रहने की तो बता
जब तू न हो तो ये हाल किससे बंया करे
Monday, September 8, 2014
बेख़ौफ़ होके करना है
बेख़ौफ़ होके करना है तो आ मेरे सीने पे वार कर
यु दोस्तों से मिलके मेरे मेरी कमजोरिया ना पूछ
_______________________________
@ आलोक
No comments:
Post a Comment