हा थी मेरी आँखे नम तेरे जाने के बाद
मै खुश रहता था तेरे मुस्कराने के बाद
मिट जाते थे गम ,मिट जाती थी थकान
एक तेरे बस गले से लग जाने के बाद
आँखे सजाती है अब भी ख्वाब बस तेरे
यकी है तू लौट आएगा थक जाने के बाद
मुझको यकी है तू एक दिन तू लौट आएगी
पर वक़्त कहता है कि मेरे चले जाने के बाद
_______________________________ ( आलोक पाण्डेय )
मै खुश रहता था तेरे मुस्कराने के बाद
मिट जाते थे गम ,मिट जाती थी थकान
एक तेरे बस गले से लग जाने के बाद
आँखे सजाती है अब भी ख्वाब बस तेरे
यकी है तू लौट आएगा थक जाने के बाद
मुझको यकी है तू एक दिन तू लौट आएगी
पर वक़्त कहता है कि मेरे चले जाने के बाद
_______________________________ ( आलोक पाण्डेय )